
सवाददाता जयबीर सिंह कोटकासिम
पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया! इस दौरान प्रवचन करते हुए राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि जो लोग भक्तों का बुरा चाहते हैं ऐसे लोगों को ईश्वर स्वयं बर्बाद कर देते हैं और अपने भक्तों की रक्षा परमात्मा करते हैं! गुरुदेव ने कहा जब ईश्वर नाम का कवच हमारे पास होता है तो दुश्मन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते स्वयं परमात्मा हमारी रक्षा करते हैं! बस हमें जरूरत है भगवान के नाम का जाप करने की फिर हमें सब कुछ मिल जाता है! उन्होंने कहा ईश्वर ने हमें हीरे जैसा मनुष्य का जन्म दिया है हमें भक्ति करके श्रेष्ठ बनना है और प्रभु की दया को प्राप्त करना है! उन्होंने कहा धर्म धारण करने वाले लोग महान होते हैं हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को धारण कर समाज सेवा के कार्य करने चाहिए! उन्होंने कहा जब हम अच्छे बनेंगे तो ही किसी और को अच्छा बना सकते हैं सबसे पहले खुद के अंदर परिवर्तन करना जरूरी होता है इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे!

Subscribe to my channel


