LIVE TVराज्य

रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई: एसपी

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

नारनौल।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा है कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। ऐसा करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही साथ ही आयोजन करने वालों पर भी पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं। लगभग सभी मैरिज पैलेसों, वाटिकाओं के आसपास कॉलोनियां हैं। इन मैरिज पैलेस में रात 12 बजे के बाद तक डीजे बजते रहते हैं। जिससे आमजन को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसी शिकायतें लगातार पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा 27/02/2023 से शुरू होनी हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है, वहीं बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button