
संवाददाता हरी सिंह की रिपोर्ट
31.01.2022 नारनौल
आज गांव रामबास में आत्मा स्कीम के तहत किसान गोष्ठी कृषि विभाग अधिकारी अनिल बुरा जी सुमित यादव ऑडियो विकास एफएम मनीष एफएम वह अजय एटीएम प्रवीण सुपरवाइजर आदि लोग कृषि विभाग से गांव रामबास में आए और उन्होंने किसानों को जानकारी दी आत्मा स्कीम के तहत किस तरीके से खेती करनी चाहिए और खेती के नए नए तरीके की जानकारी दी और ठंड की वजह से अब बारिश की वजह से किसानों की जो फसल खराब हुई है उसका मौजा किस तरीके से लिया जाए इन सभी बातों के बारे में किसान भाइयों को बहुत अच्छी तरह से समझाया और किसान भाई अच्छी तरीके से समझ पाए इस बात को वहां पर मौजूद गांव रामबास के सरपंच जी भवानी सिंह जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह नंबरदार रोहित सिंह समाजसेवी राम सिंह किसान हरि सिंह किसान रणवीर चौकीदार महावीर जी और बहुत से किसानों के बीच यह जानकारी दी इसके साथ साथ जिन लोगों का पीछे का मुआवजा रुका हुआ है फसल का उन लोगों का स्टेटस भी श्री प्रवीण कुमार सुपरवाइजर ने हाल ही में उनका स्टेटस चेक किया जैसे कि नवल सिंह गिरिराज सिंह आदि लोगों का फसल ब्योरा का स्टेटस चेक किया और अच्छे से उनको समझाया इससे लोग सहमत रहे और उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया