दहेज रहित शादी करने के उपलक्ष्य में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान की ममाज टीम ने हुडा सैक्टर एक निवासी श्री रवीन्द्र सैन एवं सुशीला सैन को पौधा देकर सम्मानित किया

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
दहेज रहित शादी करने के उपलक्ष्य में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान की ममाज टीम ने हुडा सैक्टर एक निवासी श्री रवीन्द्र सैन एवं सुशीला सैन को पौधा देकर सम्मानित किया । ममाज टीम सदस्य डॉ रवीन्द्र सैन ने बताया की उन्होनें अपने बेटे पंकज एवं कोमल की शादी साधारण तरीके से बिना किसी तामझाम के बिना किसी दहेज के सम्पन्न की है और उनका परिवार हमेशा ही अच्छी परम्पराओं को आगे चलाने हेतु प्रयासरत रहता है । उन्होने बताया की जिला उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर की ममाज टीम निरंतर सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन एवं नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रही है जिससे प्रेरित होकर ही उन्होनें और उनकी पत्नी सुशीला ने अपने बेटे की शादी में किसी प्रकार का सामान व दहेज न लेने का संकल्प लिया । मामाज टीम सदस्य एवं समाजसेविका डॉ कृष्णा आर्या ने बताया की ममाज टीम जल संरक्षण, प्रकृति संरक्षण, सड़क सुरक्षा के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान व स्त्री सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रही है और इसी कड़ी में उनकी टीम ने आज डॉ रवीन्द्र सैन एवं सुशीला सैन को अपने उच्च शिक्षित बेटे की शादी में दहेज न लेने के लिए सम्मानित किया है । श्रीमति आर्या ने बताया की हमें अच्छी परम्पराओं को आगे चलाने के लिए आगे आना चाहिए और स्वयं पहल करके दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए । इस अवसर पर ममाज टीम की तरफ से अनूप रिवासा, संदीप, रवि, राजकुमार, प्रवीण कुमार, सरोज कश्यप, ललिता देवी, मीरा देवी, गीता, सरला देवी एवं सुधीर आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


