महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर किया गया मल्यार्पण


ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर…महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर व उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके मनाई गई l इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने और मजबूत भारत बनाने का संकल्प लिया l इससे पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया व उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की l इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा के गगनभेदी नारे लगाए l इस अवसर पर 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की विधायक पद की प्रत्याशी रही पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत को एक नई दिशा प्रदान की l श्रीमती शर्मा ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने समाज में फैली तमाम कुरीतियों जैसे छुआछूत भेदभाव अमीरी गरीबी और जात पात को समाप्त करने के लिए अनेकानेक कार्य किए जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता l महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि आज हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना करके एक इतिहास रचा था l उसी संविधान के अनुरूप आज देश बुलंदियों को छू रहा है l इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता एन एस यू आई के महानगर अध्यक्ष चेतन भट्ट महामंत्री राजीव कामरा महानगर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामदयाल सिंह महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद निगम पार्षद बाबू खान राजेश कुमार जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधान विजय यादव पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान पूर्व मेयर प्रत्याशी सुनील आर्य बाबू विश्वकर्मा जितेंद्र सागर पूर्व पार्षद नगरपालिका इंद्रजीत सिंह उम्मेद सिंह फैजल खान सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l
Subscribe to my channel


