शिकोहाबाद में 10 मिनट में आग से जलकर खाक हुआ खोखा, दमकल पहॅुची तब तक सब कुछ जलकर हुआ राख

फिरोजाबाद से अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड़ पर उस समय हड़कम्प मच गया. जब एक खोखे में अचानक आग लग गई
जी हां हम बात कर रहे हैं थाना क्षेत्र शिकोहाबाद की दरसल शाम साढ़े सात के करीब मैनपुरी रोड़ पर लकी गैस्ट हाउस के सामने रखे खोखे में आग लग गई. खोखे में मोटरसाईकिल सम्भालने का सामान और सर्विस ऑयल रखा हुआ था. आग खोखे के नीचे से लगनी शुरू हुई. और देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया पड़ोसी तमाशाबीन बने रहे जब आग पड़ोस के घर में फैलनी शुरू हुई तब जाकर कही आग बुझाने की याद आई. आग लगने की सूचना तुरन्त दमकल विभाग को दी गई. दमकल की गाड़ी तब पहॅुची जब आग पूरी तरह बुझ गई. बताया जा रहा है कि ये खोखा आजम का था. और वह शाम पांच के करीब बन्द करके घर चला गया था. आग लगने की सूचना किसी ने उसे फोन करके दी. जब तक वह दोड़कर आया तब तक सब कुछ खाक हो चुका था.

Subscribe to my channel


