नीमच जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा एवं अफ़ीम की 10 बीघा अवैध खेती पर दी दबिश

ब्यूरो प्रमुख अजीमुल्ला खान
रामपुरा/नीमच(मप्र):- पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के निर्देशन सहित अति पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश के मार्गदर्शन एवं मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थाना प्रभारी फतेहसिंह आंजना रामपुरा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद कुकडेश्वर पुलिस थाना प्रभारी एवं संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना अनुसार बुधवार को मादक पदार्थों की अवैध खेती के मामले में नीमच जिले में अब तक की बडी कार्रवाई को अंजाम दिया गया रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पालडा में अफीम और गांजे की अवैध खेती की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुची जहा भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई यहां तुअर की फसल की आड़ में करीब 07 खेत अवैध गांजे के पौधे उगे पाए गए वहीं तीन खेत अवैध अफीम के मिले है जिसमें अफीम के पौधे उगे हुए थे मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला है पुलिस ने 8200 गांजे के पौधे जब्त किए है वहीं अफीम के पौधो को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है करीबन दस बीघा से अधिक जमीन पर गांजे और अफीम की अवैध खेती बोई गई थी नीमच जिले में अब तक की यह सबसे बडी कार्रवाई बताई जा रही है राजस्व रिकार्ड के अनुसार खेत मालिकों और अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है यह भी पता लगाया जा रहा है कि पहले भी इस प्रकार की अवैध खेती तो नहीं की गई है उक्त मामले में देर शाम तक पुलिस दिनभर की कार्रवाई का खुलासा कर सकती है फिलहाल मोके पर कार्यवाही जारी है.