LIVE TVस्वास्थ्य

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का  काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का 🚩

रिपोर्टर अंकित तिवारी कानपुर 

 

भागम भाग ज़िंदगी में इंसान कब अस्वस्थ होकर अचानक से गिर जाएगा उसको इसका अंदाज़ा भी नही रहता लेकिन वही पर ईश्वर के विशेष आशीर्वाद व परिवार के भरपूर साथ के वजह से इंसान मौत से भी लड़कर उतना ही जल्द पुनः अपने पैरो पर उठ खड़ा होता है ।

 

साथियों आज आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि अब मै धीरे धीरे #डेंगू जैसे इस जानलेवा बीमारी से ठीक हो रहा हूँ और अब प्रतिदिन स्वास्थ सुधर रहा है और प्लेटलेट्स भी बढ़ रहा है ।

 

साथियों डेंगू से पीड़ित होने के बाद लगातार स्वास्थ गिर रहा था प्लेटलेट्स गिरते गिरते इतना गिर गया कि #26_हज़ार तक पहुँच गया था सभी अपने शुभचिंतक और परिवार के सदस्य लगातार स्वास्थ को लेकर चिंतित रहे । यहाँ पर मैं शुक्रगुज़ार हूँ अपने मामा जी डॉक्टर एस॰बी॰ सिंह जी भोजुबीर का जिन्होंने अंतिम दिन तक यही कहते रहे कि प्लेटलेट्स चढ़ाने की नौबत नही आने दूँगा चाहे प्लेटलेट्स कितना भी नीचे क्यू ना चला जाये और लगातार उनका इलाज चलता रहा और आज चमत्कार हुआ दवा के साथ साथ ईश्वर का व आप सभी बड़ों का आशीर्वाद भी काम आया और आज यहाँ मेरा नया जीवन हुआ है ।

प्रिय साथियों डेंगू बहुत ही जानलेवा बीमारी है अतः आप सभी स्वयं का व अपने पूरे परिवार के सदस्यों का विशेष ध्यान रखे मै ईश्वर से बस यही प्रार्थना करता हूँ कि किसी को भी डेंगू जैसा जानलेवा बीमारी जीवन में कभी भी ना हो ।

आपका

कौशलेंद्र सिंह

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button