पिकअप डाला व ऑटो की आमने सामने भिड़ंत एक कि मौत दो गंभीर घायल

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
सांडी हरदोई
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र कटरा बिल्हौर हाईवे सखेड़ा गांव पुलिस चौकी के पास ऑटो व पिकअप डाला की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
बीते रविवार को रात लगभग 7:00 बजे पिकअप डाला और ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही ही मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के बानामऊ गांव निवासी रामबली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें डायल 112 की मदद से सांडी सीएचसी में भर्ती कराया गया गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया
वहीँ घायलो में एक व्यक्ति आदमपुर थाना सांडी व दूसरा व्यक्ति सांडी क़स्बे का बताया जा रहा है।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी । लोगों ने बताया कटरा बिल्हौर हाईवे सखेड़ा पुलिस चौकी के पास आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं 1 वर्ष पहले सखेड़ा गांव निवासी एक अध्यापक की मौत के बाद गांव निवासी राधे राठौर की भी इसी जगह पर दुर्घटना में मौत हो गई थी ग्राम प्रधान मुदस्सिर सुलेमान हाजी सुलेमान लईक अहमद मास्टर अतीक अहमद हाफिज नजमुद्दीन हाफिज तरीक़ अहमद समेत गांव के निवासियों ने गांव के सामने ब्रेकर बनवाए जाने की मांग की है जिससे दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी