
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
जय जवान जय किसान
हरदोई सवायजपुर पाली थाना क्षेत्र के अकोढा गांव में जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराज सिंह भाटी जी का संगठन बहुत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है
आपको बताते चले हरदोई जिला मे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाअध्यक्ष लल्ला भाई के द्वारा संगठन मजबूती से आगे बढ़या जा रहा है
21/11/2022 को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाअध्यक्ष लल्ला भाई ने सवायजपुर तीन लोगों को तहसील से जोड़ा गया जिस मे
राजेश गौतम को तहसील सचिव के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया
स्वार्थी गौतम को तहसील से महीला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया
अमर सिंह गौतम को तहसील उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति पत्र दिया
निरंगकार संकर को तहसील प्रचारक के पद पर नियुक्ति पत्र दिया
चारों लोगों ने संगठन को मजबूती से आगे बडाने की बात की
Subscribe to my channel


