LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
एक निजी स्कूल बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता मुकेश कुमार अलवर राजस्थान
भिवाडी. भिवाडी के यूआईटी थानांतर्गत एक निजी स्कूल बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल। यूआईटी थानाधिकारी कुशाल सिंह ने बताया कि भिवाडी के लिपीन स्कूल की बस के ड्राइवर ने बस को तेज व लापरवाही से चलाते हुई एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक लाखन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको ग्रामीणो की मद्द से भिवाडी सीएचसी पहुँचाया गया। जहा पर डॉक्टर द्वारा चालक लाखन को देखा तो पैर में फ्रैक्चर, सिर में हाईड इंजरी आदि गंभीर हालत होने की वजह से अलवर रेफ़र कर दिया। बस की टक्कर से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बस चालक को मोके पर पकडा व स्कूल बस को जबत कर यूआईटी थाने में लाकर खड़ा कर दिया।
क्षतिग्रस्त बस व बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल