
रिपोर्टर मुकेश कुमार
*किशनगढ़ पी जी कॉलेज में आयोजित मत्स्य विश्वविधालय अलवर की अंतर महाविधालय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की॥फ़ाइनल मुक़ाबले में किशनगढ़ पी जी कॉलेज की टीम, बानसूर पी जी कॉलेज की टीम को हरा विजेता बनी॥विजेता ओर उपविजेता टीम को ट्रोफ़ी ओर शील्ड ओर मेडल पहनाकर सम्मान किया ओर सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की॥इतना मान सम्मान देने के लिए किशनगढ़ पी जी कॉलेज के निदेशक उमेशकांत वशिष्ठ जी एवं मत्स्य विश्वविधालय अलवर के खेल प्रभारी विक्रम भड़ाना जी का आभार व्यक्त किया॥ इस अवसर पर कृष्ण भड़ाना जी, संजय सेवखेडा, कमल सिंह भीम सेना प्रमुख आदि अतिथि भी उपस्थित रहे॥*
*दयाराम* *चावड़ा*
*उपप्रधान पंचायत समिति तिजारा*
*पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष*