अपराधब्रेकिंग न्यूज़

नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना कुकडेश्वर पुलिस को मिली

सफलता, बल्क मात्रा में अवैध कच्ची शराब 210 लीटर मय वाहन जप्त*

 

ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान

 

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री / निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है। जिसके पालन मे आज दिनांक 17.11.2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुये ग्राम टामोटी रोड़ शमशान घाट साकरिया खेड़ी के पास एवं आमद कुकडेश्वर रोड़ ग्राम ढोढर के पास कार्यवाही की गई।

 

*गिरफ्तार आरोपी*-

 

01. लोकेश पिता गोविन्द बाछड़ा उम्र 29 साल नि हाडीपिपलिया 02. जीवन पिता राधेश्याम बाछड़ा उम्र 39 साल नि हाड़ी पिपलिया

 

*जप्त मश्रुका* –

 

अवैध कच्ची शराब की बल्क मात्रा 210 लीटर दो मोटरसायकल एवं 06 प्लास्टिक की बड़ी क्रेनों में कुल किमती 1,10,000 रुपये

 

*सराहनीय कार्य*-

 

निरीक्षक संदीप तोमर मय उनि मोहनसिंह चौहान, सउनि दिलीप कुमार, प्रआर रुद्रप्रतापसिंह, प्रआर मनोज भाटी, आर भुरसिह, आर ईश्वरलाल, आर संजय शर्मा, आर जितेन्द्र गुर्जर, आर दीपक परमार, आर लालबहादुर भाटी, आर कारूलाल, आर विरेन्द्र सिंह ।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button