साधन सहकारी समिति रजनौली पर किसानों का प्रदर्शन मौके पर पहुंचे एसडीएम धनघटा

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के तहसील क्षेत्र धनघटा अंतर्गत साधन सहकारी समिति रजनौली पर क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने खाद न मिलने के कारण सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया। जब इस घटना की जानकारी एसडीएम धनघटा रविंद्र कुमार को हुई। तो आ तत्काल साधन सहकारी समिति पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता किया। तथा समिति पर मौजूद किसानों को समझा-बुझाकर अपने घर जाने के लिए कहा। उप जिलाधिकारी धनघटा ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर संबंधित सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तथा मौजूद किसानों से कहा कि शनिवार को सुबह 9:00 से संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में डीएपी खाद का वितरण किया जाएगा। वर्तमान समय में डीएपी खाद के लिए किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। तो वहीं पर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण समितियों के सचिव मनमाने तरीके से खाद का वितरण कर रहे हैं। समित पर मौजूद कुछ किसानों ने बताया कि संबंधित सचिव द्वारा 14 सौ से लेकर 15सौ रुपए तक किसानों से वसूला जा रहा है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी धनघटा रविंद्र कुमार ने कहा कि संबंधी सचिव के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। तथा किसानों को हर संभव प्रयास कर डीएपी की उपलब्धता कराई जाएगी।