विकास खण्ड हैंसर बाजार के ब्लॉक परिसर में विधायक गणेश चौहान ने किया पौधारोपण

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संतकबीरनगर
जनपद संतकबीरनगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड हैंसर बाजार के ब्लॉक परिसर में क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही रजनी साव द्वारा विधायक के जन्मदिवस पर निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आमजन में पौधो को वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक गणेश चौहान ने कहा कि पेड़ो का हमारे जीवन में बहुत बड़ा उपयोग है। पेड़ पौधों से हमें स्वच्छ हवा मिलती है। तथा प्राकृतिक वातावरण का संतुलन बना रहता है। इस दौरान विधायक ने आम जनमानस से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अपील किया। इस दौरान लक्ष्मी दूबे, खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह,एडीओ पंचायत गजानन पाल, संतोष चौहान, अनुभव शुक्ला,शिव कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।