फिरोजाबाद में दिन-दहाड़े बदमांशों की पुलिस से मुठभेड़ दोनों बदमाशों को लगी गोली

फिरोजाबाद से अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
फिरोजाबाद में नेशनल हाईवे दो पर बुधवार की सुबह फायरिंग से दहशत फैल गई ये घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के भूड़ापुल बालाजी मंदिर के पास की है
आज सुबह पुलिस बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी जैसे ही बाइक सबार बदमांश भूड़ापुल के पास पहॅुचे ही थे पुलिस के ऊपर फायर कर दिए, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
वही मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस मुठभेड़ में घायल एक बदमाश का नाम शिशुपाल है जो कि इटावा के जसवंतनगर का और दूसरे बदमांश का नाम विश्राम है वह थाना करहल क्षेत्र के गांव दरियापुर का रहने वाला है दोनों घायल बदमांशों को पुलिस ने हास्पीटल में भर्ती कराया बदमांशों के कब्जे से एक अपाचे बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं पकड़े गए बदमाशों पर लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें लूट और छिनेती के मामले शामिल हैं पुलिस मुठभेड़ के बाद नेशनल हाईवे पर राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, राहगीर घटनास्थल को देखने के लिए उमड़ पड़े पुलिस का मानना है इस कार्यवाही से टप्पेबाजी की घटनाओं में कमी आएगी सीओ ने बताया कि अपाचे सवार टप्पेबाजों द्वारा मक्खनपुर में भी डेढ लाख की ठगी की गई थी