दो बाइकों कीआमने सामने हुई जोरदार टक्कर
चचोर देवरान रोड पर हुआ हादसा एक बाइक सवार हुआ घायल दूसरा बाइक चलाक मौकै से हुआ फरार

नीमच जिला ब्यूरो हेड अजीमुल्ला खान
ब्रेकिंग न्यूज
रामपुरा :- आज शाम 5 बजे के लगभग ग्राम देवरान मैं मेन रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसके कारण एक बाइक सवार गंभीर घायल हो गया तथा दूसरा मौके से फरार हो गया मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 5:00 बजे के लगभग ग्राम देवरान में चचोर देवरान रोड पर आमने-सामने दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार मांगीलाल को गंभीर चोट आई और वह गंभीर घायल हो गया तथा तथा दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया है बताया जाता है कि मांगीलाल पिता बगदीराम मेघवाल निवासी बरडिया ग्राम आमलिया की ओर से देवरान की ओर आ रहा था सामने से दूसरा बाइक सवार आ जाने से दोनों आमने-सामने भिड़ंत हो गई दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया मांगीलाल को गंभीर चोट आई जिसे शासकीय अस्पताल रामपुरा लाया गया ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है