करंट की चपेट में आ जाने से 8 वर्ष बालक का निधन

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा
*भिवाड़ी-* ग्राम खानपुर में मंदिर की छत पर एक बच्चा लक्ष्य पुत्र कर्मवीर उम्र 8 वर्ष करंट की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया। बालक के निधन होने पर बालक के परिजनों व ग्रामीणों ने ग्राम खानपुर के बस स्टैंड पर विद्युत विभाग के खिलाफ शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर किया, मामले की सूचना तिजारा विधायक संदीप यादव को मिलने पर उनके प्रतिनिधि के रूप में विधायक के छोटे भाई मनोज यादव एवं नगर परिषद भिवाड़ी के चेयरमैन शीशराम तंवर सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं परिजनों से वार्ता कर दोषियों पर कार्यवाही करने सहित परिवार की एक सदस्य को आशा सहयोगिनी की नौकरी एवं पिता को नगर परिषद भिवाड़ी में मेट सुपरवाइजर लगाने सहित पांच लाख रुपये विधुत विभाग जयपुर, विधायक संदीप यादव की एक माह सेलेरी देने व एक लाख रुपये भिवाड़ी नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर के द्वारा मुआवजा देने की बात पर सहमति बनी व धरना समाप्त किया। जिसके बाद बालक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव, एडिशनल एसपी अतुल साहू, फूलबाग थाना प्रभारी करणीसिंह, एएसआई रूपेश, पूर्व पार्षद जयपाल, पूर्व सरपंच धनीराम यादव, मंगतूराम यादव, सरपंच राजेश, पार्षद नवीन यादव, प्रवीण खानपुर, प्रीतम दायमा, संजय, सुभाष यादव, पवन खानपुरिया सहित भारी संख्या में ग्रामवासी, पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।