
रिपोर्टर अंकित तिवारी कानपुर
बनीपरा में लगातार 11 वर्षों से हो रहे दंगल के आयोजन में हर साल जगह जगह के मशहूर पहलवान हिस्सा लेते हैं और अपनें दाव पेंच दिखाकर लोगों को मनरंजित करते हैं
इस वर्ष भी हो रहे आयोजन में जगह जगह के पहलवानों ने हिस्सा लिया और आज दंगल का विराम दिवस था इसी कड़ी में मिशन अखंड भारत के अध्यक्ष रवि द्विवेदी जी ने दंगल में पहलवानों के हाथ मिलवाए
मोहित जम्मू और कन्नौज केशरी के बीच कुश्ती हुई दोनों नामचीन पहलवानों के बीच कुश्ती का समय 7 मिनिट दिया गया था
7 मिनिट में ही दोनों पहलवानों ने अपने अपने दाव पेंच दिखाकर जनता को मोहित किया
और अंत में कुश्ती बराबरी पर छूटी
उपस्थिति
बउवा त्रिवेदी, किंकर पांडेय, सूरज पांडेय, गुड्डन पाठक, अंकित तिवारी, प्रांजुल,पवन, आशीष मिश्रा ब्लॉक प्रमुख