विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के शिक्षा क्षेत्र हैसर बाजार के घोरांग गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर राशन व अन्य सामान चुरा ले गए। इसके संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार चौबे ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित सूचना दे दिया है। तथा खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर प्रधानाचार्य द्वारा और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया है। इसके बाद लोहरैया चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश सिंह अपने अस्तर से और स्थलीय निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए लिखित सूचना में कहा गया है कि गुरुवार को सुबह 8:30 जब वह विद्यालय पहुंचे । तो उन्होंने देखा कि कार्यालय की कुंडी टूटा हुआ था। जब वह कार्यालय के अंदर प्रवेश किए तो उन्होंने देखा कि कार्यालय में रखा 9 बोरा राशन व अन्य सामान गायब रहे। इसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई।