ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीमति सलमाबानो एवं श्रीमति उर्मिलाबाई को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्‍वीकृत

जिला ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया

गुना कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा कृषि कार्य के दौरान विद्युत करंट लगने से मृत्‍यु के अलग-अलग प्रकरणों में मृतक के वैध वारिसानों को आर्थिक अनुदान सहायता राशि 4-4 लाख रूपये स्‍वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना के प्रतिवेदन अनुसार मुबारिक अली पुत्र श्री मौसम अली निवासी बमोरीखास तहसील व जिला गुना की 06 जून 2022 को शासकीय भूमि पर कार्य करते समय विद्युत करंट लगने से मृत्‍यु हो गयी थी। जिस पर मृतक के वैद्य वारिसान उसकी पत्नि श्रीमति सलमाबानो पत्नि मुबारिक अली को आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रूपये की स्‍वीकृति प्रदान के आदेश जारी किए गए हैं।
एक अन्‍य प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व चांचौडा के प्रतिवेदन अनुसार लेखराज लोधा पुत्र श्री शंकरलाल लोधा निवासी ग्राम खेजडारामा तहसील कुंभराज जिला गुना की 19 अप्रैल 2022 को कृषि कार्य के दौरान विद्युत मोटर चालू करते समय करंट लगने से मृत्‍यु हो गयी थी। जिस पर मृतक के वैध वारिसान उसकी पत्नि श्रीमति उर्मिलाबाई पत्नि लेखराज को आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रूपये की स्‍वीकृति प्रदान के आदेश जारी किए गए हैं।

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button