अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत
हेलमेट लगाए होता तो शायद बच सकती थी जान

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में पाली-शाहाबाद मार्ग पर बेगराजपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किशोर को टक्कर मार दी। जिससे किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम जसमई खिरौना निवासी रामलड़ैते कश्यप का 17 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार दिल्ली में एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था। पिता रामलड़ैते ने बताया कि चार दिन पूर्व ही मनोज दिल्ली से गांव आया था। रविवार सुबह वह अपनी बहन आरती की ससुराल गांव सुगसुगी थाना अल्हागंज गया था। जहां से वापस आते समय शाम चार बजे पाली थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर के पास पहुंचा। तभी शाहाबाद की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर उछलकर जा गिरा। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था। जिससे सिर में गम्भीर चोट लगने से मनोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार रॉय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।