LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
नोकरी का झांसा देकर मोबाइल व नगदी छिन्ने के दो आरोपी गिरफ़्तार

संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाड़ी के जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी ने नोकरी का झांसा देकर मोबाइल व नगदी छिन्ने के दो आरोपियो शाहरुख व जुनेद को गिरफ़्तार किया गया। ज़िला स्पेशल टीम भिवाड़ी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की दो लडके नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर लोगो के साथ लूटपाट करते हैं, जो कहरानी में हुई लूट में भी शामिल हैं दोनो गाडपुर मोड पर खडे हुए हैं आदि सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना भिवाडी फैज तृतीय व डीएसटी टीम ने कार्यवाही करते हुए दोनो शक्स शाहरुख पुत्र अयूब जाति मेव उम्र 21 साल निवासी फलसा थाना चोपानकी जिला भिवाडी व जुनेद पुत्र ईसब जाति मेव उम्र 26 साल निवासी फलसा थाना चोपानकी जिला भिवाडी को पकड़ा व पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस की गिरफ़्त में दोनो मुलज़िम
Subscribe to my channel


