पट्टाधारक ने शामिलाती गाटे से ढाई दर्जन उड़ाए हरे भरे बेरी के पेड़

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
बेनीगंज (हरदोई)- कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरारी के मजरे जात जगदीश खेड़ा में दिनदहाड़े लगभग ढाईं दर्जन हरे-भरे बेरी के पेड़ पट्टा धारक द्वारा शामिलाती गाटे से कटवा लिये गए। उक्त मामले में राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्थलीय जांच की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पुत्र दिनेश राठौर ने बताया कि उक्त भूमि पर काफी पुराने खड़े लगभग ढाई दर्जन हरे भरे बेरी के पेड़ पट्टा धारक निवासी जगदीश खेड़ा विश्वराज सिंह पुत्र सिरदार द्वारा शामिलाती भू-गाटा संख्या से कटवा लिए गए। बेरी के पेड़ों की कटने की सूचना मिलते ही गाटा संख्या 466 जो कि शामिलाती भू-गाटा बताया जाता है। जिसमें तालाब, नवीन परती, बंजर, वृक्षारोपण व पट्टे आदि की मिलजुबना भूखंड है। वहीं मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक जाकिर हुसैन क्षेत्रीय लेखपाल राहुल श्रीवास्तव ने उक्त गाटा संख्या का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मामला जस का तस बना रहा।
वही इस मामले में क्षेत्रीय लेखपाल राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त शामिलाती गाटे का सीमांकन ना होने के कारण या स्पष्ट नहीं हो सका कि उक्त पट्टा धारक की ही जमीन है। जबकि बेरी के हरे भरे काटे गए पेड़ अवैध तरीका है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त जमीन शामिलाती है। जिस पर खड़े हरे-भरे बेरी के पेड़ उक्त पट्टा धारक के नहीं है। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा स्पष्ट नहीं किया जा सका है। जब तक कि किसी का भी भू- गाटा संख्या बता पाना मुश्किल है। वहीं पर ग्राम प्रधान पुत्र ने उप जिलाधिकारी संडीला से मामले की जांच करा कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।