
लोकेशन – गाडरवारा
संवाददाता – दीपक कौरव
♦️गाडरवारा गांधी वार्ड रेलवे स्टेशन निवासी फिरोज खान मुन्ना बिजली वाले व उनकी पत्नी रेहाना बेगम शुक्रवार इंटरसिटी से उमराह यात्रा के लिए रवाना होंगे l
♦️प्राप्त जानकारी के अनुसार उमराह यात्री बगदाद शरीफ कर्बला नजफ शरीफ की जियारत के साथ मक्का मदीना उमराह करने जा रहे हैं
♦️उमराह यात्रियों का जुमा की नमाज के बाद जामा मस्जिद से स्वागत जुलूस निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ रेलवे स्टेशन पहुंचा l
♦️जामा मस्जिद एवं फैजाने मदीना मस्जिद, छोटी मस्जिद सहित शहर में जगह जगह उमराह यात्रियों का खुशनुमा अंदाज में स्वागत किया गया l
♦️अल मदीना चल मदीना आज नहीं तो कल मदीना के नारों के साथ उमरा यात्रियों को रुखसत किया l