
आज दिनांक 18/10/2022 को नेहरू युवा केन्द्र हरदोई की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिमा वर्मा के निर्देशानुसार
हरदोई जिले के विकासखंड कछौना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तांडाहार के प्राथमिक विद्यालय टांडाहार वि०क्षे० कछौना हरदोई में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र और छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में झाड़ू लगा कर साफ सफाई करवाई प्लास्टिक कचरा🚮 को बीना गया इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मुज़म्मिल हुसैन और नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडल अध्यक्ष आसिम अली और स्कूल के छात्र छात्राये आदि लोग उपस्थित रहे