क्षतिग्रस्त पुलिया दे रही हादसों को न्यौता

रिपोर्ट- ** चित्रकूट मंडल ब्यूरो चीफ योगेंद कुमार प्रजापति**
*हमीरपुर* – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के तमाम दावे फीके दिखाई दे रहे है। और दिखाई भी क्यों न दे क्योंकि जिम्मेदारो को इससे क्या फर्क पड़ता है उनका वेतन तो समय पर आ ही जाता है।
सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरवा से होते हुए नेशनल हाईवे 34 को जोड़ने वाला लिंक मार्ग इन दिनो मरम्मत की दुहाई मांग रहा है। चंद्रपुरवा गांव के इटरा हनुमान मंदिर के आगे बनी पुलिया बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिया के दोनों तरफ बड़े बड़े गड्डे हो चुके है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नही कई बार तो बाइक सवार इन गड्ढों में गिरकर चुटहिल भी हो चुके है। क्षतिग्रस्त पुलिया खुलेआम हादसो को न्यौता देती दिखाई दे रही है। यदि जल्द ही गड्ढा युक्त पुलिया को सही नही कराया गया तो तमाम राहगीर हादसे का शिकार हो सकते है।
गौरतबल हो की संबंधित लिंक मार्ग भौनिया ग्राम से चंद्रपुरवा होते हुए नेशनल हाईवे 34 को जोड़ता है। व चंद्रपुरवा गांव होते हुए यही सड़क पड़ोसी जनपद बांदा को जोड़ती है। बीते समय उक्त सड़क मार्ग से दिन रात बराबर ओवरलोड ट्रको का आवागमन जारी रहा है। जिससे पुलिया सहित पुरी सड़क पर जगह जगह गड्डे हो चुके है। रात के अंधेरे में अंजान राहगीर इन गड्ढों में गिरकर हादसे का शिकार हो जाते है। सब कुछ जानते हुए भी ज़िम्मेदार अंजान बने बैठे हुए है।