अबैध खनन करनेवाले लोगों के विरुद्ध कड़ा ऐक्शन लेगी खडानाल पंचायत : प्रधान रोहित जम्बाल

(व्युरो रिपोर्ट बैजनाथ)
बैजनाथ उपमंडल के मलगौटा गांव के लोगों ने अबैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ खोला मोर्चा बैजनाथ के खडानाल पंचायत के प्रधान रोहित जम्बाल सहीत गांव के लोगों ने वीरवार को खच्चरो से कर रहे अबैध रूप से काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है उन्होंने बताया की पंचायत के बाहर के लोग खड्डौ पर अबैध खनन कर रहे हैं जिसके कारण हमारी नदियां खाली हो रही है रोहित जम्बाल ने बताया की यहां पर दूर के लोग रेत बजरी आदि निकाल रहे है। जिसके कारण गांव के लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। पंचायत के प्रधान रोहित जम्बाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी पंचायत कड़े कदम उठाने जा रही है। अगर ये लोग फिर भी अबैध खनन को नहीं रोकते हैं तो हमारी पंचायत पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाएगी इस मोके पर पंचायत के प्रधान रोहित जम्बाल सहीत गांव की महिलाओं सहित अन्य लोग भी इस मोके पर उपस्थित रहे ।