
ब्यूरो रिपोर्ट… संध्या सिंह
पंतनगर… पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि मां दुर्गा की भक्ति से शक्ति मिलती है। पावन नवरात्रों के दिन चल रहे हैं। ऐसे में घर-घर में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है और विभिन्न स्थानों पर विशाल दुर्गा पूजन का आयोजन किया जा रहा है। विधायक बेहड़ चक फेरी, पंतनगर, फूल बाग सेंटर, पंतनगर और संजय कॉलोनी, हल्दी एम ब्लॉक में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में प्रतिभाग कर रहे थे। उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देशभर में नवरात्रों की गूंज है और मां दुर्गा की पूजा आराधना की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुख समृद्धि की देवी की आराधना करना मनुष्य का कर्तव्य है जिससे कष्टों का हरण होता है, और मां दुर्गा अपने भक्तों पर कृपा बरसाती है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को नवरात्र और मां दुर्गा पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर डॉ महेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, जगदीश कुमार, राजेश पार्षद, राज नरेंद्र सिंह, सुदीश राय, डॉ बलवंत सिंह, महेश कुमार, राजेश बाल्मीकि, हकीम, जुबैर खान, मनोज कुमार, सुदामा पटेल, राजेश कुमार, रवि, आदित्य, पृथ्वी कुमार, मनीराम, अशोक यादव, शिवजी साह, सुनील कुमार, मुलसालिम, पन्ना लाल, राम भरोसे, हरिकेश, प्रभु सिंह, पंकज सिंह, आदि मौजूद थे।