
रिपोर्ट विजय कुमार
बैजनाथ उपमंडल के बीड़ वाया राजगुधां सड़क मार्ग बुधवार को छोटा भंगाल से जुड़ गया बुधवार को बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने एक करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल का विधिवत् उद्धघाटन कीया। यहां के लोगों को इस पुल के सुचारू हो जाने से जनता को लाभ मिलेगा पुल ना हो पाने की वजह से इससे पहले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था। यहां के लोगों को जोगिंदरनगर से होकर छोटा भंगाल जाना पड़ता था आज ये पुल जनता को समर्पित कर दिया गया जिससे लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा की इस पुल के बनने से छोटा भंगाल की सात पंचायतों सहीत चौहार घाटी की समस्त जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।