LIVE TVखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़
असम के कलियाबोर की सिमी गोगोई ने असम की महिला फुटबॉल टीम में जगह बनाई है।

असम के कलियाबोर की सिमी गोगोई ने असम की महिला फुटबॉल टीम में जगह बनाई है।
सिमी गोगोई गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने वाले 36वें राष्ट्रीय क्रिया महोत्सव में असम महिला फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ कलियाबोर के तहत फ्रेंडशिप क्लब की फुटबॉल खिलाड़ी सिमी गोगोई असम महिला फुटबॉल टीम में जगह पाकर काफी खुश हैं।
स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने कालियाबोर की सिमी गोगोई द्वारा असम महिला टीम में शामिल किए जाने के तुरंत बाद सिमी गोगोई को बधाई दी।
कलियाबोर खेल संघ के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने उम्मीद जताई कि सिमी गोगोई कलियाबोर की खेल जगत का नाम रोशन करेंगी।
बाइट – मंत्री केशव महंत।
वहीदुर रहमान रिपोर्टर
नौगांव असम
Subscribe to my channel


