LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
नगांव जिले के कलियाबोर के बागरी में निर्मम हत्या

नगांव जिले के कलियाबोर के बागरी में निर्मम हत्या। अंजना कुरुवा नाम की महिला की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। महिला की उसके घर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। बागड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या में कौन-कौन शामिल है हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
रिपोर्टर
वहीदुर रहमान असम