मनगढ़ंत निकली अपहरण की सूचना

बीते 21 सितंबर को सुनील सिंह निवासी रूधौली ने अपने पुत्रों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई उन्होंने बताया कि मेरे दोनो बच्चे सुबह स्कूल के लिए निकले परंतु साम तक घर वापस नहीं लौटे जानकारी के लिए स्कूल पर गया तो वहां पता चला कि कई दिनों से बच्चे विद्यालय में अनुपस्थित रह रहे है ये सुन कर सुनील के होश उड़ गए आनन फानन उन्होंने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई मामले में पुलिस ने मुअसं. 227 / 2022 पर 363 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया था। इन्सपेक्टर रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि आज दोपहर करीब बारह बजे दोनों भाईयों को अठदमा चीनी मील के पास से सकुशल बरामद कर उनके माता – पिता को सुपुर्द कर दिया गया। जिन्हें पाकर उनके अभिभावक एवम पड़ोस के लोगो द्वारा थाना रूधौली जनपद बस्ती पुलिस की कोटिशः प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया ।
पूछ तांछ में बच्चो ने बताया कि वो अपने नजदीकी रिश्तेदार के यहां चले गए थे । डर था की इसकी जानकारी परिवार वालो को पता होने पर डाट पड़ेगी तो बना डाली अपहरण की मनगढ़ंत कहानी इंगित किए गए स्थान से मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है । बताते चले दोनो बच्चों की उम्र क्रमशः 14 साल वा 9 साल की है ।
दोनो रोज विद्यालय के लिए निकलते मगर कुसंगति के शिकार वो विद्यालय न जाकर बाहर सड़को पर बाजारों में घूमते रहते पड़ोस के लोगो द्वारा देखे जाने पर घर डाट पड़ेगी यह सोच दोनो ने अपहरण की कहानी रच डाली ।
बच्चो को बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली रामकृष्ण मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक वकील यादव, हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र दूबे, कांस्टेबल अभिलाष प्रताप सिंह एवं राजन गौड़ शामिल रहे।
रिपोर्टर
सूर्यांश तिवारी बस्ती
Subscribe to my channel


