अनियमितता पाए जाने पर 02 होटलों से दिनेशपुर पुलिस ने 10000 हजार का वसूला अर्थदंड
Dineshpur police recovered fine of 10000 thousand from 02 hotels for irregularities found

ब्यूरो रिपोर्ट… संध्या सिंह
रुद्रपुर …वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर /पुलिस अधीक्षक नगर /पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा थाना दिनेशपुर व अभिसूचना ईकाई के साथ संयुक्त रूप से द्वारा आज अनैतिक व्यापार,बाल श्रम, आदि की रोकथाम हेतु कस्बा क्षेत्र थाना दिनेशपुर मे होटल/ ढाबे व स्पा सैंटरो की चेकिंग /छापेमारी की गई चेकिंग के दौरान गोल्डन बार व होटल एंड गेस्ट हाउस आर. जे. में अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ₹10,000 का अर्थदंड वसूला गया तथा चेकिंग के दौरान होटल संचालकों व मालिकों को अवगत कराया गया, कि होटल में रुकने वाले कस्टमर को, होटल में कमरा देने से पहले प्रत्येक कस्टमर की आई डी का पूर्ण विवरण रिसेप्शन एंट्री रजिस्टर में अंकित करें व प्रत्येक कस्टमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। होटल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने,होटल में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराने संबंधी दिशा निर्देशों दिए गए।