
लखनऊ नगर निगम में संविदा पर काम करने वाले ड्राइवर और हेल्पर कर्मचारी के साथ हो रही है बहुत बड़ी धोखा धड़ी जिसमे कुछ आला अफ़सर को मिला कर ठेकेदार कर रहे है मनमानी “1 साल की तनख्वाह और 2 साल का P F” डकारने की फिराक में कर्मचारी को धमकाया जा रहा है जिसमे उनको नौकरी से निकलने की दी जा रही है धमकी ड्राइवर की हड़ताल से जनता हो रही है परेसान कई ज़ोन में नही उठ रहे हैं कूड़े का पड़ाव बेतन मागने पर ज़ोन 4 के अफ़सर परवीन निकलने की धमकी देते है
ज़ोन 3 ज़ोन 7 का भी यही हाल है उस ज़ोन के भी कर्मचारी है परेसान बाहर से आये हुए ड्राइवर को खाने की किल्लत हो रही है जिसमे नही दे रही है लखनऊ नगर निगम साथ आला अफसर औऱ ठेकेदार जब तनख्वाह देने की बारी आती है RR ऑफिस से जोन भेज दिया जाता पैसा पास होने के बाद ठेकेदार खा से तनख्वाह और P F करोड़ो खा कर भी करते है मनमानी 15 साल से नही बदले जा रहे है ठेकेदार नगर निगम के तीन दबंग ठेकेदार 1 मयंक सिंह 2 उमाकांत 3 प्रभात पाल इन तीन ठेकेदार कई गरीब के पैसे खा कर कर रहे धोखा धड़ी और इन पर नही चल पा रहा है योगी जी का हंटर …
@lucknownagarnigam
@aksharmabharat
@myogiadityanath