अपहरण की झूठी कहानी बताने वाले दो बच्चे 24 घंटे बाद मिले नौवीं और चौथी कक्षा में पढ़ते हैं घर से भागने वाले दोनों बच्चे
अपहरण की सूचना से पुलिस में मच गई थी खलबली

अपहरण की झूठी कहानी बताने वाले दो बच्चे 24 घंटे बाद मिले नौवीं और चौथी कक्षा में पढ़ते हैं घर से भागने वाले दोनों बच्चे
अपहरण की सूचना से पुलिस में मच गई थी खलबली
रुधौली (बस्ती)।
पुलिस ने 24 घंटे पहले लापता हुए 16 और 12 वर्षीय सगे भाइयों को बृहस्पतिवार दोपहर सकुशल ढूंढ निकाला। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि दोनों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया।
सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक शख्स ने बुधवार शाम करीब 7:30 बजे रुधौली थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके दो बेटे (एक की उम्र 16 और दूसरे की 12) कस्बे के एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ व चार में पढ़ते हैं। दोनों सुबह घर से विद्यालय के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे हैं। विद्यालय में संपर्क करने पर पता चला कि दोनों कई दिनों से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर बच्चों को सकुशल ढूंढने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। इसी बीच रात 11:50 बजे बडे़ बेटे ने मां के मोबाइल फोन पर यह बताकर सबको हैरत में डाल दिया कि उन्हें कुछ लोग अपहृत कर ले गए हैं और मारपीट रहे हैं। पुलिस ने फोन के लोकेशन को माध्यम बनाकर दोनों को अठदमा चीनी मिल के पास से सकुशल ढूंढ निकाला।
…
डांट के डर से गढ़ी अपहरण की कहानी
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि पढ़ाई में मन न लगने के कारण दूर के रिश्तेदार के साथ अयोध्या की तरफ चले गए थे। पिता का फोन आने के बाद डर की वजह से अपहरण व मारपीट की झूठी कहानी बनाई व अपनी बाइक छिपा दी थी। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामद कर लिया। दोनों बच्चों के सकुशल मिलने की सूचना पाकर उनकी मां भी रुधौली थाने पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे शुरू से परिवार के नियंत्रण में नहीं हैं। इसका खामियाजा उन्हें यह दिन देखकर भुगताना पड़ रहा है।