गहनों से भरा बैग ले कर जाने वाले टेंपो चालक को पुलिस ने इस तरह से किया गिरफ्तार

बाराबंकी : एक सप्ताह पूर्व गहनों से भरा बैग लेकर जाने वाले टेंपो चालक को गिरफ्तार कर हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने गहनों से भरा बैग बरामद करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹10000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद लखनऊ के थाना गोसाईगंज अंतर्गत सकटू का पुरवा मजरे सदरपुर करौरा गांव निवासी पूनम साहू पत्नी राममूर्ति साहू गत 30 अगस्त को टेंपो से थाना लोनीकटरा के भिलवल चौराहे से हैदरगढ़ के कुमेदान का पुरवा मजरे अंसारी गांव के लिए आ रही थी। जिस टेंपो से वह आ रही थी उसमें उसका जेवरात से भरा बैग छूट गया था। जिसे लेकर टेंपो चालक चला गया था। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात टेंपो चालक के विरुद्ध धारा 406 भादवि के तहत मु0 अ0 सं0 350/22 पंजीकृत किया था और उसी के बाद से घटना के खुलासे को लेकर प्रयासरत थी ।
इन्हीं प्रयासों के तहत पुलिस द्वारा बारा टोल प्लाजा से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात टेंपो की शिनाख्त कर सामान की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था ।
इसी क्रम में पुलिस ने आज शनिवार को जनपद रायबरेली के थाना मिल एरिया के मालिक मऊ गांव निवासी अंशु सिंह उर्फ सलमान पुत्र शेर सिंह चौहान को गिरफ्तार कर उसके पास से बैग में रखे सोने-चांदी के जेवरात घड़ी पैन कार्ड आधार कार्ड श्रम कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और कपड़े बरामद कर लिये। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक संजय यादव एवं कांस्टेबल आशुतोष त्रिपाठी व गिरजा शंकर मिश्रा शामिल थे।