बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर जागरूकता अभियान
बांठिया का ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का व्यापक दौरा करते हुए ग्रामीणों को विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 (SIR) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर चल रहे मतदाता सूची सुधार कार्य की महत्ता पर जोर देते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया।
बांठिया ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित इस विशेष अभियान का हर नागरिक अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी है। बांठिया ने कहा कि अनेक बार ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में नाम दर्ज नहीं हो पाते, ऐसे में यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है।बांठिया ने ग्रामवासियों को फार्म,आवश्यक दस्तावेजों एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यह कार्य निर्धारित समयावधि में अवश्य करवाएं।
दौरे के दौरान बांठिया ने कार्यकर्ताओं को अभियान को गाँव-गाँव तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची अनिवार्य है, इसलिए हर नागरिक की इसमें सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
इस दौरान जोग सिंह महेचा,समाजसेवी पारसमल भंसाली
तेरापंथ सभा अध्यक्ष हुबली,लालसिंह सिसोदिया समाजसेवी, प्रवीण जैन पूर्व उपसरपंच, हनुमान देवासी मीडिया प्रभारी भाजपा ग्रामीण, महेश जैन, कमलेश बाफना वार्ड पंच, कमलेश सेन प्रमुख कार्यकर्ता असाडा,भटसिंह राजपुरोहित समाज सेवी,गजेंद्र जोगसन सहित अनेको ग्रामीण मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


