LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 4 मामलों में आरोपियों को सजा

 

रिपोर्ट डॉक्टर संजय कुमार पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 7376 32 6175

लखीमपुर खीरी, 19 नवम्बर 2025।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत न्यायालय ने आज चार अलग-अलग मामलों में आरोपियों को सजा सुनाई। पुलिस की प्रभावी पैरवी और त्वरित कार्रवाई के चलते वर्षों पुराने मामलों में न्याय मिला।

1. दुष्कर्म व अपहरण मामला — 10 वर्ष का कठोर कारावास

वर्ष 2012 में थाना गोला क्षेत्र में पीड़िता के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आरोपी

विमल कुमार पुत्र परमेश्वरदीन, निवासी रामपुर ग्रन्ट-18, थाना हैदराबाद, खीरी

को ADJ-01 कोर्ट ने 10 वर्ष का कठोर कारावास और ₹30,000 जुर्माना की सजा सुनाई।

इस मामले में लोक अभियोजक श्री राजेश कुमार सिंह और न्यायालय पैरोकार का० सद्दाम हुसैन का विशेष योगदान रहा।

2. अवैध हथियार बरामदगी — आरोपी को जुर्माने की सजा

वर्ष 2003 में थाना नीमगांव क्षेत्र में आरोपी

जयवीर सिंह पुत्र बलस्टर सिंह, निवासी बहादुरपुर

के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए थे। ACJM-4 कोर्ट ने उसे जेल में बिताई अवधि की सजा व ₹1,500 जुर्माना लगाया।

इस मुकदमे में लोक अभियोजक श्री कौशल पति पाण्डेय व न्या. पैरोकार का० राजा बाबू का सराहनीय सहयोग रहा।

3. प्रतिबंधित पेड़ की तस्करी — तीन आरोपियों को सजा

वर्ष 2006 में थाना मोहम्मदी क्षेत्र में प्रतिबंधित साकू पेड़ काटकर तस्करी करने के मामले में आरोपियों—

1. दीपक पुत्र खुशीराम,

2. मोनू पुत्र मंगू,

3. महेन्द्र पुत्र चमन, निवासी साहबगंज

को ACJM मोहम्मदी खीरी कोर्ट ने जेल में बिताई अवधि की सजा व ₹1,000-₹1,000 का अर्थदंड दिया।

लोक अभियोजक श्री कमलेन्द्र कुमार विमल व न्या. पैरोकार का० अटलवीर सिंह का विशेष योगदान रहा।

4. 2008 का आर्म्स एक्ट मामला — आरोपी को सजा

थाना नीमगांव में वर्ष 2008 में आरोपी

खलीलउल्ला पुत्र रहमतुउल्ला, निवासी मलिगवां

के पास से अवैध तमंचा 12 बोर व कारतूस बरामद हुए थे। ACJM-4 कोर्ट ने आरोपी को जेल में बिताई अवधि की सजा व ₹2,500 जुर्माना लगाया।

लोक अभियोजक श्री कौशल पति पाण्डेय और न्या. पैरोकार का० राजा बाबू ने प्रभावी पैरवी कर न्याय दिलाया।

पुलिस अधीक्षक खीरी का संकल्प

अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लखीमपुर खीरी पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और प्रत्येक मामले में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button