

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
जसपुर…तीरथ नगर भोगपुर डाम के स्थानीय निवासियों ने सोमवार को अपनी जमीनों पर मालिकाना हक प्रदान किए जाने की मांग को लेकर प्रशासन के समक्ष आवाज बुलंद की। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई दशकों से उक्त भूमि पर रह रहे हैं, घर बनाए हुए हैं तथा सभी प्रकार के राजस्व, बिजली-पानी के बिल नियमित रूप से जमा कर रहे हैं, बावजूद इसके अब तक उन्हें वैधानिक मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ है।

निवासियों ने बताया कि भूमि पर लंबे समय से उनके शांतिपूर्ण, निर्विवाद एवं निरंतर कब्जे के बावजूद पट्टे/मालिकाना अधिकार नहीं दिए जा रहे, जिससे आवास योजनाओं, ऋण सुविधाओं तथा सरकारी लाभों से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि राजस्व अभिलेखों का सर्वे कर वास्तविक पात्र निवासियों को मालिकाना हक प्रदान किए जाएं, ताकि उनकी आजीविका और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। स्थानीय लोगों ने आशा जताई कि प्रशासन उनकी लंबे समय से लंबित मांग पर सकारात्मक कार्रवाई करेगा।
मांग करने वालों में चंदन भारद्वाज नवबहार सिंह सैनी ओमप्रकाश राजभर अर्जुन राय राजू राय गोविंद विश्वास गुरनाम सिंह जीत सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


