खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक हुई संपन्न

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 19 नवम्बर। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की जिला स्तरीय छानबीन समिति बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल में किया गया।
महाप्रबंधक जि.उ.एवं.वा.केन्द्र, भिवाड़ी (सदस्य सचिव) सी एम गुप्ता द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के 15 इकाईयों के प्रकरण पर विद्युत कर छूट, निवेश एवं रोजगार सजृन अनुदान एवं ब्याज अनुदान हेतु समिति के समक्ष विचारार्थ एवं निर्णयार्थ प्रस्तुत किए गए।
जिला स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा 12 इकाईयों के प्रकरण अनुमोदित किए गए। अनुमोदित प्रकरणों में उद्यमियों को विद्युत कर में 100 प्रतिशत छूट, निवेश अनुदान में 75 प्रतिशत अनुदान, रोजगार सृजन अनुदान में 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ आगामी 07 वर्ष से 10वर्ष तक लाभ योजनानुसार देय होगा। अनुमोदित किए गए प्रकरणों में लगभग 97 करोड़ का निवेश किया गया है। जिसमें 545 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जा रहा है। जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक में 12 औद्योगिक इकाइयों को लाभ दिया गया।
अति. जिला कलक्टर द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन 2019 येाजनाओं के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराने हेतु प्रतिमाह जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक आयोजित कराने एवं आवश्यकता होने पर इकाईयो के मौका निरीक्षण कराने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त SGST निशी रानी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको द्वितीय भिवाड़ी अखिल कुमार अग्रवाल, ARM रिको प्रथम भिवाड़ी कलिका सिंह, आरएफसी से प्रसन्ना कुमार, AEN बिजली विभाग भीम सिंह, जिला उद्योग अधिकारी दिलखुश मीणा एवं अभिनेंद्र सैनी सहित विभागीय कार्मिक सदस्य उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


