देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

ओशी फाउंडेशन ने चलाया कपड़ा बैंक अभियान, जरूरतमंदों को मिल रही सर्दियों में राहत

 

भिवाड़ी, राजस्थान।

सर्दियों के आगमन के साथ ही झुग्गी–झोपड़ियों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए गर्म कपड़ों की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में OSHI फाउंडेशन ने मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए अपना कपड़ा बैंक अभियान तेज कर दिया है। इस कपड़ा बैंक के माध्यम से समाज के लोगों द्वारा दान किए गए उपयोगी कपड़े एकत्र कर साफ-सुथरे पैकिंग में जरूरतमंदों तक पहुँचाए जा रहे हैं।

फाउंडेशन के संचालक विवेक शर्मा ने बताया कि समाज की छोटी-सी मदद भी किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान साबित हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने पुराने लेकिन उपयोगी गर्म कपड़े दान कर इस अभियान में सहयोग करें।

क्या कर सकते हैं आप?

अपने घर में रखे ऐसे गर्म कपड़े दान करें जो साफ-सुथरे और उपयोग योग्य हों।

आपकी छोटी सी मदद किसी परिवार को कड़ाके की ठंड से बचा सकती है।

कपड़ा दान करने का पता

📍 OSHI फाउंडेशन

हाउस नंबर 103, यूआईटी सेक्टर 9, भिवाड़ी, राजस्थान

📞 9772736807

विवेक शर्मा ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि इस सर्दी में कोई भी परिवार बिना कपड़ों के ठंड से न जूझे।”

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button