ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में रेलवे ब्रिज के नीचे मिला युवक का शव, शराब के दौरान ट्रेन की चपेट में आने की जताई आशंका।

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 18 नवंबर।
भिवाड़ी कहरानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रेलवे ब्रिज के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह राहगीरों ने ब्रिज के नीचे पड़े शव को देखकर तुरंत यूआईटी फेज-थर्ड थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक रेलवे ब्रिज के ऊपर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी रेलगाड़ी की चपेट में आने से उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिवाड़ी की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में युवक की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।

Subscribe to my channel


