LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
पुंछ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर गिरफ्तार, 11.20 ग्राम हेरोइन जैसी संदिग्ध पदार्थ बरामद

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 18 नवंबर 2025।
जिला पुंछ पुलिस ने आज नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11.20 ग्राम हेरोइन जैसी संदिग्ध पदार्थ (चिट्टा) बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना सुरनकोट की टीम ने विशेष सूचना के आधार पर फ़ज़लाबाद ब्रिज पर नाका लगाया। नाके के दौरान पैदल और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से काले पॉलिथीन में छिपाकर रखा गया हेरोइन जैसा पदार्थ मिला।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
इनाम-उल-हक पुत्र खदीम हुसैन निवासी धुंडक, तहसील सुरनकोट के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में एफआईआर नंबर 260/2025 दर्ज कर ली गई है, जो कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/21 के तहत पुलिस थाना सुरनकोट में दर्ज है। मामले की आगे की जांच जारी है।
जिला पुलिस पुंछ ने दोहराया कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है और आम नागरिकों से अपील की है कि नशा तस्करी की किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।

Subscribe to my channel


