LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
दो डंपर अवैध खनन सामग्री के साथ जब्त

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पूंछ, 16 नवंबर 2025:
अवैध खनन और खनिजों की अवैध ढुलाई के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूंछ पुलिस ने आज दो डंपर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस पोस्ट सवजिया (PP Sawjian) के क्षेत्र में की गई।
रूटीन चेकिंग के दौरान PP सवजिया की पुलिस टीम ने दो संदिग्ध डंपरों को रोका। जांच में पाया गया कि दोनों वाहन बिना किसी वैध परमिट या दस्तावेज़ के माइनर मिनरल (अल्प खनिज) ले जा रहे थे। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने दोनों डंपरों को मौके पर ही सीज कर लिया।
पुलिस ने खनन विभाग को मामले की जानकारी दे दी है, ताकि आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।
पूंछ पुलिस ने कहा कि अवैध खनन पर सख्ती जारी रहेगी और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।

Subscribe to my channel


