देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

शांतिनगर–आदेश्वर नगर व डागा हॉस्पिटल गली की सैकड़ों महिलाएँ बदहाल सड़कों और अधूरे सीवरेज कार्य को लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुँचीं

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

शहर के शांतिनगर, आदेश्वर नगर और डागा हॉस्पिटल गली की सैकड़ों महिलाएँ आज सामूहिक रूप से कलेक्टर ऑफिस पहुँचीं, जहाँ उन्होंने क्षेत्र में लंबे समय से चल रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ साल से सीवरेज लाइन और पेयजल पाइपलाइन का कार्य अधूरा पड़ा है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पेचवर्क न होने के कारण प्रशासन ने सड़कों पर केवल मड्डा डाल दिया है, जिससे पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। धँसी हुई सड़कों पर आए दिन दोपहिया वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं। घरों की सफाई, आवागमन और सामान्य जीवन दुश्वार हो चुका है।

महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र कभी शहर के सबसे साफ-सुथरे इलाकों में गिना जाता था, लेकिन महीनों से अधूरे पड़े निर्माण कार्यों ने जीवन स्तर को बदतर बना दिया है। रोजमर्रा की स्थिति यह है कि—

सड़कें उखड़ी हुई हैं

सीवरेज लाइन अधूरी है

पेयजल पाइपलाइन का काम रुका हुआ है

नई सड़क बनने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई

धूल और मिट्टी से सांस लेना मुश्किल

नागरिकों ने कहा कि पार्षद, विधायक और प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक किसी स्तर पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।

इसी समस्या से क्षुब्ध होकर आज बड़ी संख्या में महिलाएँ एकजुट हुईं और कलेक्टर ऑफिस पहुँचकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग रखी। ज्ञापन देने वालों में शिखा जिंदल, कविता डिग्गा, ख़ुशी लुंकड़, अभयमति मेहता, सारिका बागरेचा, डिंपल सालेचा, ज्योति मालानी, रजनी कवाड़, ममता श्रीश्रीमाल, सरोज कोठारी, सीमा श्रीश्रीमाल, अपेक्षा पालरेचा सहित शांतिनगर, आदेश्वर नगर और डागा हॉस्पिटल गली की सैकड़ों महिलाएँ शामिल थीं।

निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button