देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बालोतरा छठ पूजा महोत्सव की धूम — श्रद्धा और आस्था से सराबोर हुआ पूरा शहर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा,
बालोतरा शहर में छठ महापर्व का पावन अवसर इस वर्ष भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सूर्य उपासना के इस महान पर्व पर शहर के सभी घाटों और पूजा स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम का आयोजन बालोतरा के प्रमुख समाजसेवियों शिव नारायण गुप्ता, उमाशंकर तिबरेवाल, गोपाल तिबरेवाल, कमल केडिया, अनिल अग्रवाल, शंकर जी गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल और विवेक राजगढ़िया के नेतृत्व में किया गया। इन सभी ने सामूहिक रूप से पूजा स्थलों की सजावट, श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और जल व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की देखरेख की।
छठ घाट पर महिला श्रद्धालुओं ने परंपरागत गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शाम के समय दीपों की रौशनी और नारियल-फल से सजे घाटों ने दृश्य को अद्भुत बना दिया।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर संदेश दिया कि “छठ पूजा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह स्वच्छता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देती है।”
पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली, जिससे पर्व शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Subscribe to my channel


