खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
नार्को कोऑर्डिनेशन केंद्र की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 27 अक्टूबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में नार्को कोआर्डिनेशन केंद्र की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक के दौरान जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी, अफीम या गंजे की अवैध खेती, ट्रामाडोल कोडिन आधारित खांसी की दवाई, भांग के वैध ठेको पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम, पुलिस विभाग में अन्य विभागों द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही, एनडीपीएस अधिनियम और दवाइयां के हानिकारक प्रभाव के प्रावधान के बारे में जागरूकता साहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में पुलिस विभाग को नशीले पदार्थों की तस्करी तथा बेचान के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। एनडीपीएस एक्ट में भिवाड़ी पुलिस द्वारा 30 प्रकरणों में 44 मुजरिम को गिरफ्तार कर 1 जनवरी से अब तक 30.784 किलो गांजा एवं खैरथल पुलिस द्वारा 28 किलो 743 ग्राम गांजा पकड़ कर 10 प्रकरणों में 13 मुलजिमों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। भिवाड़ी पुलिस ने कार्यवाही कर 426.02 ग्राम स्मेक, 86.8 ग्राम चिट्टा, 13.65 किलो डोडा चूरा जप्त किया। इसी प्रकार खैरथल पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में 185 प्रकरणों में 184 लोगों को गिरफ्तारी कर 1985 लीटर देशी एवं हथकड़ी तथा 15 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की तथा भिवाडी पुलिस द्वारा 229 प्रकरणों में 218 लोगों को गिरफ्तार कर 1335 लीटर देसी शराब एवं 5.22 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने मेडिकल विभाग के अधिकारियों को कोरेक्स कप सिरप की अवैध बिक्री पर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक सप्ताह 5 मेडिकल दुकानों को एनसीबी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चेक कर लाइसेंस कैंसिल की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को भांग के ठेके पर नियम अनुसार संचालन नहीं होने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जिले में ड्रग की समस्या से निपटने में युवाओं और महिलाओं की भागीदार हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा नशा मुक्त भारत अभियान की सफलता के क्रम में सभी कार्यालयों के कार्मिकों, स्कूल एवं कॉलेज में नशा विरुद्ध अभियान की प्रेरणा स्वरूप एक शपथ दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक खैरथल मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल सहायक आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


