देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

मुमुक्षु मनीषा और मुमुक्षु आकांक्षा का अभिनंदन समारोह आयोजित 

गंगाशहर भीनासर में आचार्य रामेश प्रदान करेंगे दीक्षा 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा न्यूज़

8 दिसम्बर को आचार्य रामेश के कर कमलों से संयम ग्रहण करने वाली मुमुक्षु मनीषा एवं मुमुक्षु आकांक्षा का अभिनंदन समारोह शहर के जैन स्थानक भवन के पास बाबु भवन में आयोजित हुआ

जुलूस रूप में इस अभिनंदन यात्रा में राम गुरु की जय जयकार,दीक्षार्थी बहिन की जय जयकार से माहौल धर्ममय बन गया

इस अवसर पर मुमुक्षु मनीषा छाजेड़ ने

अपने ननिहाल की यादों को जीवंत करते हुए कहा कि संयम बीज को वृक्ष रूप देने में गुरु की कृपा से परिवार की अहम भूमिका रही संयम साधना मोक्ष मार्ग की तरफ़ जाने का एक माध्यम है यह

अभिनंदन हमारा नहीं प्रभु महावीर के शासन का है गुरु राम के त्याग का है

मुमुक्षु आकांक्षा ने एक बुढी महिला की कथा के माध्यम से दीक्षा की प्रेरणा एवं दीक्षा के महत्व की बात कही उन्होंने कहा कि जीवन भव से तरने के लिए गुरु के चरणों में दीक्षित होने जा रही हूँ दोनों मुमुक्षुओं ने माता पिता एवं ननिहाल परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 8 दिसंबर को गंगाशहर भीनासर में आयोजित होने वाली भगवती दीक्षा में आमंत्रित किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दीक्षार्थी बहिनों का अभिनंदन करते हुए कहा ये मुमुक्षु बहिन आने वाले समय में समाज को दिशा प्रदान करेगी

दीक्षा लेना और पूरे जीवन भर तपस्या करना बहुत बड़ा श्रम है आज हम सामान्य व्यक्ति भी जीवन में सामान्य परेशानियों के लिए भी आहत हो जाते है लेकिन जिनके कर्मों की पुण्याई अदभुत होती वही व्यक्ति इस मार्ग को स्वीकार करता है

ननिहाल परिवार भागीरथ गोलेच्छा ,प्रकाश गोलेच्छा परिवार की ओर से मुमुक्षु बहिनों का माल्यार्पण एवं शॉल प्रदान कर अभिनंदन किया तथा वीर पिता जसराज छाजेड़ व सुनील कुमार वीर माता सोहनी देवी एवं भ्राता कुलदीप छाजेड़ का अभिनंदन पत्र भेंट कर बहुमान किया

कार्यक्रम में बहिन प्रियंका गोलेच्छा, स्थानक वासी संस्थान मंत्री ओमप्रकाश बांठिया, मनोज चौपड़ा बायतु , गुलाब चौपड़ा जोधपुर,कैलाश बोहरा बाड़मेर ने अपने वक्तव्य के माध्यम से दीक्षार्थी बहिनों के प्रति मंगल कामना की

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ,बायतु भोपजी सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र चौपड़ा नेमीचंद गोलेच्छा,शांतिलाल गोलेच्छा ,देवीचंद ,बाबूलाल,राजेंद्र ,मगराज गोलेच्छा,ताराचंद चौपड़ा,पृथ्वीराज चौपड़ा,धन्नी देवी गोलेच्छा ,सुशीला गोलेच्छा,मीना गोलेच्छा,सुशीला चौपड़ा सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे

कार्यक्रम का कुशल संचालन जितेन्द्र बांठिया ने किया

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button