अपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
सुरनकोट थाना क्षेत्र में अवैध खनन के तीन टिपर जब्त

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 26 अक्टूबर 2025:
अवैध खनन और नाबालिग खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिला पुलिस पुंछ को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सुरनकोट की पुलिस ने तीन टिपर जब्त किए हैं, जो बिना वैध अनुमति के रेत और बजरी लेकर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मिर्जा मोड़ पर पुलिस टीम द्वारा नियमित नाका जांच के दौरान तीन टिपर पकड़े गए जो बफलियाज़ क्षेत्र से आ रहे थे। जांच के दौरान पाया गया कि वाहनों में रेत और बजरी लदी हुई थी, जिसके लिए ड्राइवर कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने तुरंत खनन विभाग को सूचित किया, ताकि संबंधित कानूनों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। जब्त किए गए तीनों वाहनों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
जिला पुलिस पुंछ ने कहा है कि जिले में अवैध खनन पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Subscribe to my channel


